UP News: यूपी के बलिया (Ballia) में पेपर लीक (Paper Leak) मामले में खबर एक अखबार में प्रकाशित किये जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तीन पत्रकारों गिरफ्तार किया था. जिसमें एक अखबर और दो निजी चैनलों के कुल तीन पत्रकारों पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने दिया गया था. इसके बाद से ही जिले के सभी पत्रकार संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा का गठन कर पिछले एक सप्ताह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी आंदोलन के क्रम में रविवार को मोर्चा के सभी पत्रकारों ने मंदिर में डीएम और एसपी की बुद्धि-शुद्ध करने के लिए हवन पूजन कर किया.
क्या बोला संघर्ष मोर्चा
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के हरिनारायण मिश्र ने जिला प्रशासन पर पैसे लेकर मानक के विपरीत परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बलिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की सूचिता एव पवित्रता को जिला प्रशासन द्वारा नकल माफियाओं से सांठगांठ कर परीक्षा की पवित्रता को भ्रष्टाचार कर बिगाड़ने की बात नई नहीं है. वर्षों से यहां यह खेल होता आया है और जिला प्रशासन हमेशा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पत्रकारों को मोहरा बना कर शासन को गलत रिपोर्ट दे कर गुमराह करने का काम करता रहा है. संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के हरिनारायण मिश्र ने दावा किया कि अगर शासन बलिया के सिर्फ तीन तहसील क्षेत्रों की जांच करा लें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि यह हर साल की परीक्षा में क्यो होता है?
कौन कौन कर रहा आंदोलन
वहीं इसी आंदोलन के क्रम में रविवार को पत्रकारों ने डीएम कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. यही नहीं पत्रकारों के समर्थन में अब राजनीतिक दल, सपा, कांग्रेस पार्टी, सी.पी.आई. के साथ ही सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन और अधिवक्ता भी आंदोलन में शरीक हो कर तीनों गिरफ्तार पत्रकार की रिहाई और दोषी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: जनता दर्शन में फरियादियों से बोले सीएम योगी- घबराइए मत, की जाएगी सख्त कार्रवाई