रायबरेली: देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर शांति संदेश देने के लिए पैदल मार्च निकाला गया और पूरे रायबरेली जिले के सभी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर एकता का संदेश देने का काम किया. पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मार्च पास्ट शहर भर में किया गया.


फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में पुलिस विभाग के जवान ,स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए. यहां पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आज के दिन की महत्ता का वर्णन किया. उसके बाद बिना कुछ बोले सभी को शहर भर में मार्च पास्ट कर शांति संदेश देने का आवाहन किया. डिग्री कालेज चौराहा होते हुए जवानों की टुकड़ी दो भागों में बंट गई.


एक हाथी पार्क होते हुए सुपर मार्केट,घंटाघर, कैपर गंज तो दूसरी कैनाल रोड होते हुए पुलिस लाइन बस स्टॉप जहानाबाद तक पहुंची. पहली टीम की अगुवाई स्वयं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने किया तो दूसरी टीम की अगुवाई क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी व शहर कोतवाल अतुल सिंह ने किया. फिलहाल पूरे जिले में इस तरह का पैदल मार्च निकालकर शांति संदेश देने का काम किया गया.



सुबह के समय सभी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव लौह पुरुष के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया. साथ ही अपने सभी मातहतों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई. सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है.


वर्ष 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक कथन था कि मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए. लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा. कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों ना हो जाए अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ता है. इतना ही नहीं इस तरह के ढेर सारे सार्थक वक्तव्य विचार सरदार वल्लभ भाई पटेल के हैं जो देश के हर उस वर्ग को प्रोत्साहित करती है जो देश को समृद्धिशाली बनाने में योगदान दे रहे हैं.


गोरखपुर की पहली महिला गैंगेस्‍टर के घर नातिन के जन्‍मदिन की पार्टी में चली गोली, दो घायल