उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
कोरोना वायरस संक्रमण की गती धीमी होने के साथ ही देशभर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोला जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विश्व विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को 15 फरवरी से खोले जाने का निर्देश दिया है.
नई दिल्लीः देशभर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है, जिसके साथ ही लोगों की दिनचर्या भी सामान्य होती नजर आ रही है. वहीं कोरोना के शुरुआती दिनों में इससे बचने के लिए लॉकडाउन लगाया था. जिस दौरान देशभर में स्कूलों, कॉलेजों और बड़े शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को 15 फरवरी से खोले जाने का निर्देश दिया है. इन सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. कॉलेज परिसर में छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
वहीं देशभर में अभी तक कुल एक करोड़ 8 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक एक करोड़ 5 लाख 98 हजार से ज्यादा का इलाज हो गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण एक लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में एक लाथ 38 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.
77 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
देशभर में कोरोना के इलाज के लिए दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. फिलहाल अभी तक देशभर में 77 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः रिंकू शर्मा मर्डर केस: क्यों निशाने पर है केजरीवाल सरकार? कैसे हुई थी उस रात ये वारदात
बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया OTT प्लेटफार्म पर सेंसरशिप की मांग