अयोध्या, एबीपी गंगा। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों से कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की। कुलपति मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी जाना कि संबद्ध कालेजों में कोरोना से संक्रमित व संदिग्ध कितने मरीज हैं।


कुलपति ने क्वारंटाइन कक्षों की भी जानकारी ली। कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध या संक्रमित मरीज की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों से भी साझा की जाए। कुलपति ने कॉलेजों के पास उपलब्ध संसाधनों से मास्क, सैनिटाइज व अन्य किसी मेडिकल व्यवस्था की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राचार्य अपने कॉलेजों के छात्रों की सूची तैयार कर उसे जिला प्रशासन से भी साझा करें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में मेडिकल के छात्रों का सहयोग लिया जा सके। वीसी ने कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने का भी निर्देश दिया। कुलपति ने शैक्षिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया। कॉंफ्रेंसिंग में प्रति कुलपति प्रो. एसएन शुक्ल, प्रो. अशोक शुक्ल, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, परितोष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।