Lord Shri Krishna Management Mantra: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र को पढ़ेंगे. भगवत गीता में लिखित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को पढ़ाया जाएगा. छात्रों को बताया जाएगा की बिजनेस का मैनेजमेंट संभालने और उसे आगे बढ़ाने में भगवान श्री कृष्ण के उपदेश कितने कारगर साबित हो सकते हैं. भगवान कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र के जरिए कामयाबी हासिल की जा सकती है. कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर आर एस सिंह के मुताबिक भगवत गीता दुनिया का सबसे प्राचीन मैनेजमेंट शास्त्र है. 


बिजनेस मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुरू किया है बीबीए-एमबीए का फाइव इयर्स इंटीग्रेटेड कोर्स. इस कोर्स के स्टूडेंट्स भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र के साथ ही रामायण, उपनिषद और चाणक्य नीति की भी पढ़ाई करेंगे. पहली बार स्टूडेंट्स बड़े उद्योगपतियों के स्मार्ट मैनेजरियल डिसीजंस को भी पढ़ेंगे. इसमें उद्योगपति जेआरडी टाटा, अजीम प्रेमजी, धीरूभाई अंबानी, एन आर नारायण मूर्थी, सुनील मित्तल और बिरला जैसे औद्योगिक घरानों के बारे में पढ़ेंगे


इसके अलावा उन्हें अष्टांग योग की भी शिक्षा दी जाएगी. ताकि कठिन परिस्थितियों में वह शांत रहकर फैसले ले सकें. कॉमर्स डिपार्टमेंट ने इस कोर्स के लिए 26 विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई शुरू कर दी है. इस कोर्स के लिए मल्टीपल एंट्री और एग्जिट पॉइंट रखा गया है. एक साल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को एक ईयर का सर्टिफिकेट मिलेगा. दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट और तीन साल की पढ़ाई पूरी करने पर बीबीए की डिग्री दी जाएगी. जबकि 5 साल की पढ़ाई पूरी करने पर एमबीए की डिग्री मिलेगी


इस कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप मैनेजमेंट को भी शामिल किया जाएगा. इस कोर्स की कोऑर्डिनेटर शेफाली नंदन है. इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स खाते उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इस कोर्स के जरिए उन्हें जहां प्राचीन भारत के मैनेजमेंट स्किल के बारे में जानकारी मिलेगी वहीं आधुनिक तकनीक और नए मैनेजमेंट के गुण सीखने को मिलेगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद वह कॉरपोरेट इंडस्ट्री में सफल हो सकेंगे.


ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली पर इन लोगों को नहीं मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ? फ्री गैस सिलेंडर की जानें डिटेल