जौनपुर: एक अनजान डी गैंग ने सोमवार को रामपुर और सुरेरी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इतना ही नहीं धमकी भरा पत्र थाने की दीवार पर चिपका दिया गया है. धमकी भरे इस पत्र में लिखा गया है कि, रामपुर-कठवतिया को जल्द बनवाया जाए. ऐसा न करने पर दोनों थानों को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र सामने आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है.


क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने की मांग


रामपुर थाना क्षेत्र का रामपुर-कठवतिया रोड काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. इस सड़क से आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इसे बनवाने की मांग उठाई, लेकिन किसी ने भी सड़क बनवाने का बीड़ा नहीं उठाया. इसी बीच डी-33 नाम से एक गैंग ने रामपुर थाने के पिलर पर एक धमकी भरा पत्र चिपका दिया. धमकी में साफ लिखा गया है कि, जल्द ही रामपुर-कठवतिया रोड न बनाया गया तो रामपुर और सुरेर थाने को बम से उड़ा दिया जाएगा.


थानों को उड़ाने की धमकी 


हर हाल में अक्टूबर लास्ट तक इस टूटी हुई सड़क का मरम्मत नहीं करा दी जाए. उनका ये पत्र डीएम से लेकर अन्य ज़िम्मेदारों तक पहुंचा दिया जाए. उनके इस पत्र को धमकी समझें या विनती.  2-2 थाने उड़ाए जाने की धमकी भर पत्र सामने आया तो पुलिस महकमा सकते में आ गया. धमकी वाले पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि, किसी ने शरारत की है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष, आज शाम होगा औपचारिक ऐलान