Sonbhadra News: सोनभद्र के दुद्धि कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके आवास में पड़ा हुआ है. तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 ने देखते ही देखते घर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर और उनका परिवार रात को सो रहे थे. बुधवार सुबह जब प्रोफेसर की पत्नी जागी तो उन्होंने अपने पति के शव को देखा. खून से लथपथ शव देखने के बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई. जैसी ही हत्या की घटना की जानकारी सोनभद्र पुलिस अधीक्षक को हुई तो वो भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद मौके पर फॉरेसिंक टीम बुलाई गई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इस पूरे मामले पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि मल्देवा गांव में एक कमरे में शव पड़ा हुआ है. जानकारी की गई तो पता चला कि जगदीश सिंह जो कि अध्यापक है बीआरडी कॉलेज में और यहां किराए के मकान पर परिवार के साथ रहते हैं. सुबह पत्नी जगी तो देखी की शव पड़ा है. गले पर धारदार हथियार के निशान है, कुछ संघर्ष भी हुआ है. पत्नी की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है. जगदीश सिंह रहने वाले फतेपुर डिस्ट्रिक्ट के थे वहां से लेकर यहां तक सभी करीबियों से जानकारी ली जाएगी. कमरे के बाहर एक डायरी भी मिली है. उसमें तमाम तरह की चीज़ें लिखी है कैसे जीवन में जो कठिनाईयां हैं उसके किस तरह से दूर किया जाए. कुछ लेनदेन की समस्या भी सामने आ रही है. हमारी टीम तमाम पहलुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


तरह-तरह की चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, फतेपुर जनपद के प्रोफेसर जगतजीत कोतवाली क्षेत्र के मल्लदेवा गांव में पूर्व लेखपाल के घर में किराए पर परिवार के साथ रहते थे. तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. अब देखने वाली बात है कि जल्द ही खुलासा की बात कहने वाली सोनभद्र पुलिस पूरे प्रकरण का कब खुलासा करेगी.


ये भी पढ़ें :-


Zika Virus in Kanpur: CM योगी ने लिया जीका के हालात का जायजा, बोले- 105 में से 17 मरीज ठीक, जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा


Kanpur Metro: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज- शुक्र है श्रेय लेने वालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला