बरेली: थाने के सामने दो युवकों को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
बरेली में बारादरी थाने के बाहर दो युवकों को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
![बरेली: थाने के सामने दो युवकों को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस unknown person shot two people outside police station in bareilly ANN बरेली: थाने के सामने दो युवकों को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16201924/Bareilly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन का बदमाशों पर खौफ नजर नहीं आ रहा है. आए दिन बदमाश पुलिस की नाक के नीचे ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है. यहां थाने के सामने ही बदमाश ने दो युवकों को गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों का नाम कृपा शंकर और गेंदा लाल है.
चाय पीने रुके थे दोनों युवक निजी अस्पताल में भर्ती घायल कृपा शंकर ने बताया कि वो बारादरी थाने के सामने एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने कृपा शंकर और उसके दोस्त गेंदा लाल को गोली मार दी. पुलिस ने दोनों को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों के पैर में छर्रे लगे हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस ने कृपा शंकर के भतीजे अतुल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. माधोबाड़ी नई बस्ती निवासी कृपा शंकर का कहना है कि उनकी किसी के साथ को रंजिश नहीं है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही गोली लगने का मामला सामने आया, तभी पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में जुट गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें:
'Pawri' Meme: यूपी पुलिस का ये मजेदार ट्वीट खूब हो रहा है वायरल
संत कबीरनगरः अधजले शव की गुत्थी सुलझी, पिता ने डेढ़ लाख देकर कराई थी बेटी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)