(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unlock Uttar Pradesh: यूपी में 21 जून से खुल जाएंगे मॉल और रेस्टोरेंट, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान
कोरोना की दूसरी लहर तकरीबन अपने अंतिम दौर में है. इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में मॉल्स और रेस्टोरेंट को खेलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार ने 21 जून से इन्हें खोले जाने का निर्देश दिया है.
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है. वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है. बीते 24 घंटों में 2,57,135 सैम्पल जांचे गए. इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
राहत की बात
इससे पहले, 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी. वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं. बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.3% हो गई है. प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 38 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं. कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 73 हजार प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
21 जून से खुल जाएंगे मॉल्स व रेस्टोरेंट
सोमवार, 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक प्रभावी होगा. कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी. नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस समय से जारी कर दी जाएगी.
16 जून से खुल जाएगा ऐतिहासिक ताज महल
इससे पहले आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खोल दिए जाएंगे. इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है.
उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.
ये भी पढ़ें.