Hapur News: अविवाहित बेटी बनी गर्भवती, मां और भाई ने जंगल में ले जाकर लगा दी आग
UP News: हापुड़ में अविवाहित बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां और भाई ने उसकी जान लेने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार मां और भाई ने जंगल में ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया.
![Hapur News: अविवाहित बेटी बनी गर्भवती, मां और भाई ने जंगल में ले जाकर लगा दी आग unmarried daughter became pregnant mother and brother set her on fire In Hapur UP News Hapur News: अविवाहित बेटी बनी गर्भवती, मां और भाई ने जंगल में ले जाकर लगा दी आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/9958a90af605d89b946aaf304e4dd3e11695958428836369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां एक गर्भवती महिला को जंगल में जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. जिसमें आग से झुलसी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. वहीं हैरानी की बात यह है कि गर्भवती महिला को किसी रंजिश में आग के हवाले नहीं किया गया, बल्कि महिला के परिजनों ने ही उसके साथ ऐसा किया है.
दरअसल जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ किसानों ने जंगल में एक महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा. जिसे उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. जहां से उसे डॉक्टरों की टीम ने मेरठ के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हादसे की जानकारी होने पर जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पता चला की गर्भवती महिला को उसके परिजनों ने ही आग के हवाले किया था.
अविवाहित बेटी गर्भवती बनी तो परिजनों ने की हत्या की कोशिश
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब परिजनों को पता चला कि उनकी अविवाहित बेटी गर्भवती है तो वह उससे काफी नाराज हो गए और गुस्से में आकर गर्भवती महिला को जंगल में ले जाकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए गर्भवती महिला की जान लेने की कोशिश के आरोप में उसकी मां और भाई को हिरासत में ले लिया है.
जंगल में ले जाकर लगाई आग
जानकारी के अनुसार परिजनों ने युवती से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के पिता के बारे में जानकारी मांगी थी. जिस पर उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था. ऐसे में गुस्से में आकर मां और भाई ने ही 21 साल की गर्भवती युवती को जंगल में ले जाकर आग के हवाले कर दिया था. फिलहाल आग बुझने के कारण युवती की जान बच गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः
Umesh Pal Murder Case: दुबई नहीं इस लोकेशन पर छुपा था सद्दाम, पुलिस को ऐसे किया गुमराह, STF के सामने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)