UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra Express-way) पर मंगलवार सुबह एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 32 लोग घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक इनमें से 5 की हालत गंभीर है. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


बस राजस्थान से बिहार के दरभंगा के लिए निकली थी, यह अभी आधे रास्ते भी नहीं पहुंची थी कि पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा. मृतकों में एक की पहचान बिहार निवासी राकेश ठाकुर के रूप में हुई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. 


UP Free Tablet Scheme 2021: कहीं हाथ से ना निकल जाए फ्री टैबलेट पाने का मौका, यहां लें लास्ट डेट और योजना की पूरी जानकारी


ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा


मामले में ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई है. ड्राइवर को नींद आ रही थी और वह झपकी ले रहा था. उसके झपकी लेने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. बता दें कि यूपी में एक्सप्रेस-वे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी सुबह के वक्त दुर्घटना हुई थी, उसमें भी ड्राइवर के नींद में होने की बात सामने आई थी. ऐसी घटनाओं को देखते हुए ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा के साथ जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस जागरूकता अभियान के जरिए टोल प्लाजा कर्मचारी ड्राइवर को रात 12 बजे के बाद से चाय और पानी पूछा रहे हैं ताकि उनकी नींद तोड़कर दुर्घटना होने से रोका जा सके. 


ये भी पढ़ें -


UP Weather Forecast: यूपी के कई शहरों में आज आंधी-तूफान की संभावना