Unnao News:  यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्नाव पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं. पुलिस ने अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये चारों इनोवा गाड़ी से अवैध हथियार ले जा रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनकी घेरेबंदी की और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए किया जा सकता था. 


उन्नाव पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी


उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ से कुछ लोग इनोवा कार में अवैध हथियार लेकर आ उन्नाव आ रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने उनकी घेरेबंदी की योजना बनाई. जिसके बाद जैसे ही ये इनोवा कार यहां पहुंची टीम ने उसे घेर लिया. कार में चार युवक सवार थे. तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ है.


पुलिस ने चार तस्करों को किया गिफ्तार


पकड़े गए अभियुक्त में राजेंद्र सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी शिवपुरी थाना F 84 उन्नाव, ऋषभ तिवारी निवासी अवस्थी खेड़ा, कोतवाली उन्नाव, राजकुमार वर्मा निवासी कांधपुर कोहन्दौर प्रतापगढ़, अमित कुमार निवासी शिवपुरी थाना एफ़ 84 को गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से 5 तमंचा 315 बोर, 13 तमंचा 312 बोर, 15 जिंदा कारतूस 12 बोर, 4 मोबाइल फोन और1170 रुपया नगदी बरामद हुआ है. पुलिस ने इस सभी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है. इनके और ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप


रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?