उन्नाव: 50 हजार के लालच में युवक की अपहरण कर हत्या, लखनऊ में फेंका शव, 2 गिरफ्तार
UP Crime News: उन्नाव में पैसे के लेनदेन के चलते आरोपियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. जांच के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की तलाश जारी है.
Unnao Crime News: डिजिटल मार्केटिंग का काम कर परिवार पाल रहा युवक की 50 हजार रुपए लेनदेन के चलते दोस्त ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर अपहरण कर मदद से पीट पीटकर हत्या कर दी.हत्या को हादसा का रूप देने के लिए एक कार से शव को रात के अंधेरे में हरदोई में गोमती नदी में फेंक कर वापस लौट आए.हत्या का मास्टरमाइंड कथित पत्रकार है.जो हत्या के बाद पुलिस के इर्द गिर्द ही घूमता रहा और पुलिस को गुमराह भी किया.6 दिन तक उन्नाव पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और परिवार अनहोनी की आशंका से बेहाल हुआ जा रहा था.
पत्नी ने परिजनो के साथ ADG जोन लखनऊ कार्यालय पहुंचकर उन्नाव पुलिस की लापरवाही उजागर की तो ADG जोन ने SP को कड़े निर्देश दिए.फिर क्या सोई पड़ी पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस लोकेशन के आधार पर अमन को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.आरोपी की निशानदेही पर हरदोई पुलिस की मदद से गोमती नदी में सर्च ऑपरेशन चला तो हरदोई बॉर्डर पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला.उन्नाव पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की.वही अमन व एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.हत्या की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है.
पैसे को लेकर हुआ विवाद
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ऋषिनगर स्थित आंशिका अपार्टमेंट में कानपुर नगर के मोहल्ला बर्रा निवासी अभय त्रिपाठी किराए पर कई महीनों से अकेला रहता था.अभय डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था.इसी दौरान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ही तुषार उर्फ अमन से अभय की दोस्ती हो गई और दोनों गहरे दोस्त हो गए.अमन खुद को एक चैनल का पत्रकार बताता है.अमन ने अभय से 50 हजार रुपए उधार ले लिए.कुछ दिन बीतने के बाद अभय ने पैसे मांगे तो वह लगातार टरकाता रहा.अभय ने दबाव बनाया तो अमन ने उससे विवाद भी किया.
आरोपियों ने पुलिस के सामने जुर्म कबूला
6 दिन तक अभय का कोई सुराग न मिलने पर पत्नी दिव्या तिवारी परिजनों के साथ ADG जोन लखनऊ के कार्यालय पहुंची. जहां उन्नाव पुलिस की कारगुजारी की दास्तां सुनाई.ADG जोन कार्यालय से उन्नाव SP सिद्धार्थ शंकर मीना को फोन आया और कार्रवाई का अपडेट पूछा गया तो सटीक जवाब नहीं मिला.जिस पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश हुए और उन्नाव पुलिस ने अभय की खोजबीन शुरू की.पुलिस ने युवक के दोस्त अमन (कथित पत्रकार) को उठाया और सख्ती बरती तो 6 दिन से पुलिस को गुमराह कर रहा अमन ने हत्या की खौफनाक वारदात का जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी ने बताया कि मौसेरे भाई शुभम के साथ अभय की 25 जुलाई को पीट-पीटकर कर हत्या कर शव कार से लखनऊ ले जाकर हरदोई में गोमती नदी में फेंक दिया था.जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हरदोई पुलिस की मदद से शुक्रवार को घंटो तक गोमती नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया.इस दौरान हरदोई बॉर्डर पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला.उन्नाव पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की.वही अमन व सहयोगी शुभम को गिरफ्तार कर लिया.सीओ सिटी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी दबिश दी जा रही है.मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: CM योगी ने BRD मेडिकल कॉलेज को दी 55.43 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी का जताया आभार