Unnao News: उन्नाव में गंगा नहाने आये 7 बच्चे नदी में डूब गए, जिसके बाद चार बच्चों की मौत हो गई है. इन बच्चों की नहाते समय गहराई में जाने से मौत हो गई. बच्चों के डूबने पर चीख पुकार सुन स्थानीय लोग और गोताखोर मौके पर पहुंचे. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन बच्चों को सकुशल निकाला, लेकिन चार बच्चों की जान नहीं बचा सके.


काफी देर के सर्च अभियान में गोताखोरों ने बाकी चार शवों को भी गंगा से निकाला. ये सभी बच्चे घर मे बिना बताए कानपुर से गंगा नहाने आये थे. यह घटना कोतवाली गंगाघाट के पुराने पुल और रेलवे पुल के बीच बताई जा रही है.


पीलीभीत में भी हुई थी ऐसी घटना


इससे पहले पीलीभीत में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. पीलीभीत में दो दिन बाद अप्सरा नदी में डूबे तीसरे बच्चे का शव मिला. एक परिवार की तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बीते सोमवार को गर्मी से राहत पाने के लिए थाना जहानाबाद के बिसेन  गांव के 3 बच्चे फहीम, मोईन और रेहान, अपनी भैसों को नहलाने के लिये घर के पास बह रही अप्सरा नदी में गए थे. नदी में पानी का बहाब तेज था. तीनों नदी के पानी में बह गए. जैसे ही गांव के लोगों को पता चला नदी के किनारे भीड़ लग गई और जहानाबाद पुलिस भी मौके पर आ गई. लेकिन काफी देर तक तीनों का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद तीनों की तलाश की गई. 


ये भी पढ़ें-


Delhi Riots 2020: कोर्ट ने ताहिर हुसैन और पांच अन्य के खिलाफ तय किए आरोप, ये अहम टिप्पणी की


Noida News: DJB के अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की रंगदारी वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार