UP News: उन्नाव (Unnao) में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर अग्निशमन मशीनों की रिफिलिंग कराने में एक एजेंसी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं. उनपर आरोप हैं कि व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर एजेंसी से सिलेंडर भरवाने का दबाव बनाया. बीईओ पर आरोप हैं कि नियमों का उल्लंघन करते हुए और विद्यालय प्रबंधन समिति को नजरअंदाज कर एक एजेंसी को रिफलिंग का काम दिया. एजेंसी ने प्रति सिलिंडर 1500 रुपये वसूले हैं. अब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकऱण मांगा गया है. 


जिले को भेजा गया था 9 करोड़ रुपये कंपोजिट ग्रांट
शासन से उन्नाव में संचालित हो रहे 2709 परिषदीय स्कूलों के रखरखाव के लिए नौ करोड़ से अधिक कंपोजिट ग्रांट जिले के लिए भेजा गया था. उन्नाव के सफीपुर ब्लॉक में 153 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. स्कूलों में लगे अग्निशमन यंत्रों की गैस रिफलिंग का कार्य कंपोजिट ग्रांट से किया जा रहा है. सफीपुर की खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने ब्लॉक के सभी विद्यालयों के टीचर पर मेसेज कर दबाव बनाया कि वे कन्नौज की VNH इंटरप्राइजेज फर्म से रिफलिंग करवाएं. बीईओ पर आरोप हैं कि उन्होंने रिफलिंग कराकर लाखों रुपये का बंदरबांट किया है. 


Raju Srivastav Death: कानपुर के MP सत्यदेव पचौरी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया गहरा दुख, कही यह बात


बीएसए ने दी यह जानकारी


इस मामले में बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र होते हैं जो कि इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल किए जाते हैं. जब  प्रस्ताव पारित होता है तब संबंधित एजेंसी से गैस खरीदा जाता है. एक ब्लॉक से  ऐसा प्रकरण संज्ञान में आया है जिसका संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर इसकी जांच की है . सफीपुर में मामला आया है कि सुनियोजित ढंग से एक ही फार्म द्वारा इसका रिफिलिंग कराई गई है जो कि नियम से बिल्कुल विपरीत है. बीएसए ने कहा कि अभी तक 12 विद्यालयों की जांच कराई गई है. इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसमें संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनका वेतन रोका गया है.


ये भी पढ़ें -


Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा- अपनी पीड़ा को दबाकर, किया सबका मनोरंजन