Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ज्योति मौर्य जैसा ही एक मामला सामने आया है. उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र निवासी विजयपाल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र दिया है कि उसने 6 साल मजदूरी करके जब पत्नी को पढ़ा लिखा कर सिपाही बनाया तो उसकी पत्नी उसे धोखा देकर किसी और से शादी कर रही है. पति का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 2016 में छाया सिंह की महिला आरक्षी के पद पर तैनाती हुई थी. आरक्षी छाया सिंह बाराबंकी जनपद में तैनात है. पुलिस में भर्ती होने के बाद उसकी पत्नी ने उससे दूरियां बना ली और उस पर कोर्ट से मुकदमा भी करवा दिया. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद उसने चोरी छिपे सगाई कर ली. वहीं आज पीड़ित विजयपाल ने एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई है. सीओ सिटी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर उचित कार्यवाही की बात कही है.


विजयपाल का आरोप है कि उसकी शादी 2010 में माखी थाना निवासी छाया सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद विजयपाल की पत्नी राजी खुशी रह रही थी. उसका पत्नी छाया के मध्य कभी कोई विवाद नहीं हुआ था सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर साल 2012 के बाद विजयपाल की पत्नी छाया सिंह ने नौकरी करने हेतु पढ़ाई की इच्छा जाहिर की थी. उस समय विजयपाल कोई नौकरी भी नहीं कर रहा था और मेहनत मजदूरी करके पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए छाया सिंह की तैयारी करना आरंभ किया और कोचिंग की फीस मेहनत मजदूरी करके अदा करता रहा.   पत्नी की तैयारी और खर्चे में किसी प्रकार भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी.


जब साल 2013 में पुलिस की भर्ती आई तो छाया ने भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण करते करने के बाद पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर वर्ष 2016 में भर्ती हो गई. जब उस की पत्नी छाया जनपद रायबरेली में नियुक्त हुई उस समय छाया सिंह का चाल चलन खराब होने लगा और साथ में नियुक्त नए स्क्रुटों से अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगी. इस बात को लेकर विजयपाल ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी उल्टे उस पर हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा कर दिया जो कोर्ट में विचाराधीन है. उसका निर्णय अभी तक नहीं आया है लेकिन उसे पता चला है कि उसकी पत्नी ने परिवार के साथ जाकर किसी से इंगेजमेंट कर ली है. वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि विजयपाल द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी.


Manipur Viral Video: क्या यही है रामराज्य का नंगा सच? मणिपुर मामले पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य