Unnai Crime News: उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर नई बस्ती में रहने वाली एक युवती का विवाह अखलाक नगर में रहने वाले एक युवक के साथ एक सप्ताह पहले हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल दहेज को लेकर दबाव बनाने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे. नवविवाहिता ने इसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी. उन्होंने ससुराली जनों से बात की लेकिन नहीं माने. बीती देर रात पति समेत अन्य लोगों ने मिलकर नवविवाहिता की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. सुबह ससुरालियों ने मायके पक्ष के लोगो को घटना की जानकारी दी. उधर हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
जाजमऊ अंबेडकर नगर नई बस्ती नूरी रोड निवासी जुम्मन की 21 वर्षीय बेटी चांदनी की शादी 21 अप्रैल 2024 को अखलाक नगर 40 फीट रोड निवासी नदीम पुत्र रफीक के साथ हुई थी. चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया. इसके बावजूद आरोप है कि ससुरालीजन उसकी बहन से बाइक और नगदी की मांग करने लगे, न देने पर उसे प्रताड़ित किया. इसके बाद पति समेत ससुरालयों ने बहन चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी.
मृतक दुल्हन के भाई ने क्या कहा?
चांदनी के भाई ने बताया कि रविवार सुबह उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन की मौत हो गई है. आकर शव ले जाओ. जिस पर वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे, जहां चांदनी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. यह देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसकी जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई.
हिरासत में आरोपी पति
सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मायके पक्ष के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. शादी के 8 दिन बाद ही नव विवाहिता की मौत होने पर आलाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उनकी देखरेख में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मृतका के भाई मंसूर ने पति नदीम, ससुर रफीक, सास आमना, ननद उजाला और देवर नईम के खिलाफ तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है.
मामले को लेकर कार्रवाई शुरू
इस मामले में सीओ सदर उन्नाव सोनम सिंह ने बताया कि थाना गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत अखलाक नगर में 25 वर्षीय महिला की मृत्यु की सूचना थाना गंगाघाट पुलिस को प्राप्त हुई. तत्काल मौके पर पहुंकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतिका के नाक से खून निकल रहा था. मायके पक्ष ने पति नदीम पर गला दबाकर मारने के आरोप लगाए हैं. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
BSP Candiate List 2024: BSP ने अमेठी सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, आजमगढ़ से इन्हें टिकट, देखें लिस्ट