UP News: उन्नाव (Unnao) में दबंगों से पीड़ित एक युवक ने डीएम आफिस (Unnao DM office) में आत्मदाह (Self immolate) की कोशिश की. दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने से परेशान होकर युवक ने डीएम कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसीन तेल उड़ेल लिया. पुलिसकर्मियों ने युवक से केरोसिन की बोतल छीनकर कब्जे में ले ली. पीड़ित ने अचलगंज थाना पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है. घटना के दौरान डीएम उन्नाव कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे. डीएम रविंद्र कुमार ने मामले में एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं.


युवक ने 11 जुलाई को पुलिस में की थी शिकायत


उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के जमुका के रहने वाले युवक शीलू सिंह ने गांव के ही रहने वाले कुलदीप और उसके गुर्गे द्वारा उनकी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में 11 जुलाई को उन्नाव के एसपी से शिकायत की थी. उनका आरोप है कि अंचलगंज थाना पुलिस की मिलीभगत से दबंग कुलदीप जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा रहा है. इससे परेशान होकर आज दोपहर करीब 1 बजे शीलू सिंह डीएम कार्यालय पहुंचा और खुद पर केरोसीन तेल छिड़कर लिया. पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर केरोसीन की बोतल कब्जे में ले ली.


UP Weather Update: लखनऊ और कानपुर में जमकर हुई बारिश, अब राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


डीएम ने तहसीलदार को स्थलीय जांच के आदेश दिए


 आत्मदाह के प्रयास की सूचना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. डीएम ने युवक को बुलाकर उसकी बात सुनी और तत्काल तहसीलदार को स्थलीय जांच करने के आदेश दिए. डीएम ने कहा है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने बताया कि शीलू सिंह नाम के युवक ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. शीलू ने बताया कि उनकी जमीन पर निर्माण हो रहा था और उन्होंने थाने में आवेदन दिया था जिस पर समुचित कार्रवाई नहीं हुई. प्रभारी निरीक्षक और तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है. मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: क्या सौर ऊर्जा से खत्म होगी बिजली की कमी, यूजेवीएनएल ने इस ओर उठाया बड़ा कदम