Unnao Accident News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ सुबह शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है. जिसका असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण कम दृश्यता होने की वजह से हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. अब यूपी के उन्नाव जिले से भी कोहरे के कारण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मंगलवार (26 दिसंबर) को धुंध के कारण एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही प्राइवेट स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी.


इसे हादसे में वैन के ड्राइवर समेत आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं. जिसमें चार छात्रों और ड्राइवर को गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सीओ पुरवा दीपक सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना है. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया. पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है. 


वैन में स्कूल जा रहे थे बच्चे


पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे पुरवा कोतवाली क्षेत के कस्बा चमियानी से आठ स्कूल छात्र-छात्राओं को लेकर वैन चालक दीपक न्यू सिटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल जा रहा था. इस दौरान काजीखेड़ा गांव के सामने घने कोहरे में ओवरटेक करने के प्रयास में अज्ञात वाहन ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी और फिर फरार हो गया. 


बच्चों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों किया रेस्क्यू


उन्होंने बताया कि हादसे में वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. आठ बच्चों समेत ड्राइवर को आनन फानन में सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर घायल कृष्ण, निर्मल, लक्ष्य, अक्षत व ड्राइवर दीपक को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में सीएमओ की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Swami Prasad Maurya Remarks: 'कर देंगे मुंह काला', नाराज संत समाज की स्वामी प्रसाद मौर्य को चेतावनी, अखिलेश यादव से की ये मांग