(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unnao Accident: उन्नाव में रफ्तार का कहर, हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा भिड़ी पिकअप, हादसे में परिचालक की मौत
Unnao News: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में पिकअप वाहन के परिचालक की मौत हो गई है. जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हाईवे पर उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रिकत होकर हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी. जानकारी के अनुसार उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. दुर्घटना में पिकअप क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक और परिचालक उसके अंदर फंस गए.
फिलहाल हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने तेजी से रेस्क्यू करते हुए दोनों को पिकअप से बाहर निकाला. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. गंभीर हालत में चालक को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खड़े कंटेनर से टकराई पिकअप
बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम भवानी खेड़ा से पहले एक खड़े कंटेनर में आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में पिकअप सवार 25 वर्षीय परिचालक राजकुमार उर्फ पोटिंग और 26 वर्षीय ड्राइवर नाहर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए.
परिचालक की हादसे में मौत
रात में हादसे की सूचना मिलते ही आगरा एक्सप्रेस वे के यूपीडा कर्मचारी और प्रीतमपुरा देवखरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप में फंसे दोनों चालक और परिचालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने परिचालक राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस हिरासत में कंटेनर का ड्राइवर
चालक नाहर की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पिकअप चालक नाहर सिंह ने बताया कि वह जलेश्वर से पीतल के घंटे लादकर बनारस जा रहा था. इस दौरान सड़क किनारे खड़े कंटेनर में गाड़ी पीछे से भिड़ गयी. पुलिस कंटेनर के ड्राइवर महेंद्र पुत्र छविनाथ निवासी हिम्मत खेड़ा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः
Assembly Elections 2023: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसकी होगी जीत? BJP सीएम ने किया बड़ा