Unnao Accident: उन्नाव में स्कूल का पिलर सहित गिरा गेट, चपेट में आए दो भाई, हादसे में एक की मौत
उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल मुबारकपुर का पिलर सहित गेट ढहने से दो सगे भाई दब गए. हादसा के बाद दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
![Unnao Accident: उन्नाव में स्कूल का पिलर सहित गिरा गेट, चपेट में आए दो भाई, हादसे में एक की मौत Unnao Accident primary school gate collapsed including pillar one child died elder brother injured ANN Unnao Accident: उन्नाव में स्कूल का पिलर सहित गिरा गेट, चपेट में आए दो भाई, हादसे में एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/ed8de8d14efc28e61bec7bf710d6756e1662054214617211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Accident in Unnao: उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल मुबारकपुर का पिलर सहित गेट ढहने से दो सगे भाई दब गए. हादसा के बाद दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए दोनों को कानपुर के अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में छोटे भाई की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई का इलाज कानपुर में अभी भी चल रहा है. मासूम का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया. परिजनों ने हेड मास्टर और ग्राम प्रधान पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया.
प्राथमिक स्कूल का पिलर समेत गिरा गेट
बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. आज पूरा दिन खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर रहकर मामले की जांच करेंगे. घटना हमारे स्कूल टाइम के बाद हुई है. एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जानकारी में आया है कि एक दो साल पहले प्रधान ने बाउंडरी वॉल का निर्माण करवाया था. हमारी अन्य विभागों के साथ बातचीत हो रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Bareilly: बरेली के शराब कारोबारी ने दुबई में क्यों पहनी पाक टीम की जर्सी? खुद दी सफाई
हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत, दूसरा घायल
हादसा स्कूल की मानक विहीन बनी बाउंड्री वृल का गेट पिलर समेत ढहने से हुआ. दोनों भाई पिलर के नीचे चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने हादसे की सूचना मिलने के साथ ही 8 वर्षी यस और दूसरे भाई सुयस को कानपुर में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान 8 वर्षीय यश की मौत हो गई. 10 साल के सुयश का इलाज अभी भी कानपुर में चल रहा है.यश की मौत से परिजनों में हेड मास्टर के खिलाफ आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि हेड मास्टर ने घटिया निर्माण कर गेट का पिलर और दीवार बनवाई थी. उसके गिरने से आज बेटे की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Raebareli Crime: रायबरेली में दबंगों ने युवक की बाइक को मारी टक्कर, फिर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)