Unnao Accident News: उन्नाव में तेज रफ्तार प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए और एक यात्री की मौत के साथ कई लोगों को चोटें आई हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया.


बस सवार करीब 30 सवारियां में से 18 को चोटें आई हैं. जिला अस्पताल में 14 को भर्ती कराया गया है. इस दौरान एक की मौत हो गई है और छह घायलों को लखनऊ व कानपुर रेफर किया गया है. डीएम अपूर्वा दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने के साथ ही सीएमओ को बेहतर उपचार के आदेश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम को जिला अस्पताल में घायलों की देखरेख के लिए लगाया है. 


तेज रफ्तार और चालक को झपकी के कारण हुआ हादसा


हादसे की वजह रफ्तार व चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, आज सुबह उन्नाव शहर से प्राइवेट (डग्गामार) बस सवारियां भरने के बाद बांगरमऊ के लिए रवाना हुई. बस अभी फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के नाराखेड़ा हाफिजाबाद के पास पहुंची ही थी कि अधिक स्पीड होने के चलते अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने पेड़ से सीधे टकरा गई. 


कड़ी मशक्कत के बाद सवारियों को बाहर निकाला


टक्कर इतनी जबरदस्ती कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी राजेश पाठक, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया. 


इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए फतेहपुर 84 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम को जिला अस्पताल में घायलों की देखरेख के लिए लगाया है. तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'मुसलमानों को BJP के नाम से डराते हैं और खुद रात में...', OP राजभर का अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा