UP News: उन्नाव में करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. मृतक करंट की चपेट में आए बेटे को बचाने गया था. दर्दनाक घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी की है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जाता है कि 55 वर्षीय रामसहाय का बेटा सुभाष मोबाइल चार्जर निकल रहा था. चार्जर निकालने के दौरान बेटा करंट की चपेट में आ गया. बेटे को छटपटाते देख पिता बचाने पहुंचे. पिता भी करंट की चपेट में आ गए.
करंट लगने से छटपटा रहा था बेटा
रामसहाय का छोटा बेटा आशीष मौके पर पहुंच गया. उसने आनन फानन मेन लाइन काट दी. लाइन खींचने पर सुभाष और रामसहाय दूर जाकर गिरे. करंट लगने से दोनों मरणासन्न की स्थिति में हो गए. परिजनों ने आनन फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर में दोनों को भर्ती कराया. डॉक्टर ने पिता रामसहाय को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रामसहाय के पीछे दो बेटी और दो बेटे हैं.
बचाने गए पिता की हुई दर्दनाक मौत
मृतक की पत्नी रामरानी ने बताया कि अभी एक बेटे और एक बेटी की शादी हुई है. दो बच्चे अविवाहित हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अतहा गांव में एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया है. परिजनों से पूछताछ के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अस्पताल पहुंचे बेटे का रो रो कर बुरा हाल हो गया.