उन्नाव में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, किसान से 5 हजार रिश्वत लेते लेखपाल हुआ गिरफ्तार
UP News: उन्नाव में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
Unnao News: तहसील में किसान से लेखपाल विकास वर्मा ने जमीन की वारासत के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत एन्टी करप्शन लखनऊ मंडल कार्यालय में दर्ज कराई. शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने सफीपुर तहसील से लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एन्टी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर उन्नाव सदर कोतवाली पहुंची. जहां FIR दर्ज कराकर लखनऊ ले गई. टीम आरोपी लेखपाल को 23 जुलाई लखनऊ कोर्ट में पेश करेगी.
उन्नाव की सफीपुर तहसील में तैनात लेखपाल विकास वर्मा ने माखी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले नितेश सिंह के पिता की मृत्यु हो गई है. नितेश पिता की जमीन को अपने नाम (वारासत) दर्ज कराने के लिए मई माह में लेखपाल विकास वर्मा से मिला था. लेखपाल करीब 2 माह से उसे टरका रहा था. 15 जुलाई को लेखपाल ने नितेश से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जिसके बाद नितेश सिंह ने एंटी करप्शन लखनऊ मण्डलीय कार्यालय में 18 जुलाई को पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जांच शुरू की.
रिश्वत लेते लेखपाल हुआ गिरफ्तार
22 जुलाई को प्लानिंग के तहत जैसे ही किसान ने तहसील परिसर में लेखपाल विकास वर्मा को 5 हजार की रिश्वत दी, वैसे ही एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया. टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. लेखपाल को लेकर टीम सदर कोतवाली पहुंची. जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराकर आरोपी को लखनऊ कार्यालय लेकर चली गई. एन्टी करप्शन टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर नुरूल हुदा खान ने बताया कि लेखपाल विकास वर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. कानूनी कार्रवाई करते हुए कल लखनऊ कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: चाचा शिवपाल को नहीं मिलेगी अखिलेश यादव की जगह? रेस में ये नाम