UP News: उन्नाव (Unnao) के असोहा (Asoha) ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय (Islamnagar Primary School) में पढ़ाने वाली महिला शिक्षामित्र सुशील कुमारी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. महिला शिक्षामित्र ने इस्लाम नगर के रहने वाले दलित रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क दिया था. लेकिन कक्ष तीन में पढ़ने वाली बच्ची ने होमवर्क को पूरा नहीं किया. जिसके बाद महिला शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वीडियो वायरल
इतना ही नहीं टीचर में 30 सेकेंड में बच्ची के दस थप्पड़ मारे. वीडियो में बाल घसीट-घसीटकर मारते हुए दिख रही हैं. बच्ची बचाव के लिए गुहार लगाती रही, मगर महिला शिक्षिका मारते ही रही. करतूत का पास में ही मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर कैद कर लिया. छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले. परिजन भागकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने दबाव बनाकर उनसे सुलहनामा लिखवा लिया और भविष्य में खुद के द्वारा ऐसी गलती न करने की बात लिख दी. वहीं मामले को मैनेज कर लिया.
इधर किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के अनुसार यह घटना नौ जुलाई की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों के होश उड़ गए. वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के लिए संजय तिवारी इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए CDO आईएस दिव्यांशु पटेल ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
हेड मास्टर सस्पेंड
BSA संजय तिवारी ने बताया कि जांच में वीडियो की पुष्टि हुई है. ये 9 जुलाई का वीडियो है, शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मारपीट की जानकारी होने के बाद भी हेड मास्टर इशा यादव द्वारा जानकारी नहीं दी गई है. लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-