Unnao Crime News: उन्नाव में दही थाना पुलिस ने पुरवा मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर कार सवार तीन युवकों को चोरी की बाइक, कार के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है. बाइक चोर की निशानदेही पर पुलिस ने इक्कीस बाइकें भी बरामद की हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया और आरोपियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं.
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में पिछले कई दिनों से अस्पताल सार्वजनिक स्थान गेस्ट हाउस ऐसी तमाम जगहों से बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी. जिसको लेकर जनपद के सभी थानेदारों को अपराध रोकने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था. जिसमें दही थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरवा मोड़ के पास से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति अंकित वर्मा पुत्र स्व. प्रताप नरायण वर्मा निवासी ग्राम बंथर थाना अचलगंज, रंजीत उर्फ घसीटे पुत्र स्व. सुरेश निवासी दयालखेडा थाना कोतवाली सदर व एक अल्टो कार सवार एक व्यक्ति पूरन पुत्र स्व. पीताम्बर निवासी ग्राम सलारीखेडा थाना बांगरमऊ को गिरफ्तार किया है.
रेकी करके देते थे घटना को अंजाम
पूछताछ में पकड़े गए तीनों चोरों ने बताया कि वह लोग एक साथ चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचने हेतु ग्राहकों की तलाश में लखनऊ जा रहे थे. चार पहिया वाहनों की शादी समारोह व चुनिंदा स्थानों से रेकी कर के चोरी करते हैं. कड़ाई से पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी की बीस मोटरसाइकिल विभिन्न कम्पनियों की हम लोगों ने पर पुरवा मोड़ पावर हाउस के आगे बबूल के जंगल में छिपा कर रखीं हैं. जिनकी निशादेही पर पुरवा मोड़ पावर हाउस के आगे बबूल के जंगल में चोरी की बीस मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों की बरामद की गईं. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ दही थाना में मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्यवाही की है.
अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस हिरासत में आए शातिर चोरों की कुंडली खंगाली गई तो उनके खिलाफ उन्नाव कानपुर लखनऊ समेत अन्य जनपदों में 12 मुकदमें पंजीकृत पाए गए. आरोपी अंकित के खिलाफ अलग-अलग स्थान पर सात मुकदमे पंजीकृत मिले. वही रंजीत के खिलाफ कुल 12 मुकदमे पंजीकृत मिले.