Unnao: बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल
UP: उन्नाव की सफीपुर सीट से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जान से मारने की ये धमकी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी नंबर पर दी गई है. फोन करने वाले ने कहा कि वो जुलाई में गोली विधायक को मारेगा.
![Unnao: बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल Unnao BJP MLA Bamba Lal Diwakar Youth threatened to kill Uttar Pradesh News Unnao: बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/ec05b9b2fb1e901ba1b225f9143970981682152536923658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव (Unnao) के एसपी के सीयूजी नंबर पर एक युवक ने बीजेपी (BJP) विधायक को गोली मारने की धमकी दी है. युवक ने एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया और पीआरओ से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर (Bamba Lal Diwakar) को को मारने की बात कही. युवक ने सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जुलाई में गोली मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं युवक ने अपने फेसबुक पर भी पोस्ट डालकर विधायक को गोली से मारने की धमकी दी है. साथ ही उसने पुलिस और प्रशासन को उसे रोकने का चैलेंज भी दिया है.
इतना ही नहीं युवक ने अपने बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल ऑडियो में युवक सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जान से मारने की धमकी दे रहा है. फिलहाल पुलिस नंबर का पता लगाकर कार्रवाई की बात कह रही है. मामले की जानकारी दते हुए सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की विधायक को धमकी देने वाले युवक का नाम आनंद कुमार मिश्रा है. वो माखी का निवासी है. सीओ ने बताया की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर कार्रवाई की जाएगी .
बंबालाल दिवाकर को जान से मारने की धमकी
उन्नाव की सफीपुर सीट से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जान से मारने की ये धमकी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी नंबर पर दी गई है. फोन करने वाले ने कहा कि अप्रैल चल रहा है, जुलाई में गोली विधायक को मारूंगा. उसने माखी पुलिस पर अपना गुस्सा दिखाते हुए उलटे सीधे शब्दों का प्रयोग कियाऔर जमकर गालियां भी दीं. युवक से एसपी के सीयूजी नंबर पर हुई पीआरओ की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक को गोली मारने की वजह पूछने पर उसने माखी थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से हुए हमले के मामले में तीन भाईयों पर हुई कार्रवाई का जिक्र किया. ये पूरा वायरल ऑडियो दो मिनट चौबीस सेंकेंड का है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)