Film The Kashmir Files: उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने बड़ी पहल की है. विधायक ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उन्नाव की जनता को फ्री में दिखाने की पहल की है. विधायक ने 20 मार्च से 31 मार्च तक एक थियेटर के सभी शो बुक कर लिए हैं. जिसमें जनता को नि:शुल्क 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म दिखाई जाएगी. विधायक पंकज गुप्ता ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखी और कार्यकर्ताओं और आम जनता को पिक्चर देखने के लिए निवेदन किया. पंकज गुप्ता ने कहा की ये सिर्फ पिक्चर नहीं इतिहास है और हमारी वर्तमान स्थिति है.


सभी को देखनी चाहिए ये फिल्म


शहर में बन्द पड़ी सुंदर सिनेमा का दो बर्ष बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया. विधायक ने राज्य सरकार द्वारा टैक्स फ्री की गई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स्स' पर कहा कि सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए. कश्मीर में किस तरह लोगों को रातों रात अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा. कश्मीरी ब्राह्मणों पर किस तरह आतंकवादियों ने जुल्म ढाये इस फिल्म में डायरेक्टर ने सच्चाई दिखाई है. जिसे देखकर रोंगटे खडे हो जाते हैं. कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर कर अनकही त्रासदी और वेदना देश-दुनिया के सामने लाने वाली फिल्म में अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है.


Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी


मुफ्त में दिखाई जाएगी फिल्म


धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय था. यह निर्णय किस लिए अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है. सदर विधायक का टॉकीज मालिक सुधीर मिश्रा, राकेश सिंह ने फूल-माला, दोशाला ओढ़ाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह और पवन सिंह का भी फूल माला और दोशाला ओढ़ाकर स्वागत किया गया. सदर विधायक के साथ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवश्थि, अरुण सिंह, सरोज सिह, शहर बीजेपी अध्यक्ष सुशील तिवारी, अविनाश गुप्ता, भानू मिश्रा, किरन सिंह, रचना कुर्मी, धीरज सिंह सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी. सदर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिह ने बताया कि फिल्म मुफ्त में दिखाई जायेगी जिसका टोकन फैंटेसी मोटल से मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Bulandshahr News: बुलंदशहर में सनकी युवक ने किसानों पर किया फावड़े से हमला, एक महिला समेत दो की मौत