UP News: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के जुलूस पर दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुर (Jahangirpuri Violence) में शनिवार के देर शाम को पत्थरबाजी हुई थी. जिसके बाद इस मसले पर राजनीति लगातार गर्माते जा रही है. अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) लोकसभा से बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Dr.Sakshi Maharaj) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " मैं इसको को पत्थर जिहाद का नाम दूंगा. रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं. इसमें विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है."
क्या दी प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद ने कहा, " हिंदू-मुस्लिम एकता पर नीबू निचोड़ने का काम राजनीतिक दल कर रहे हैं. पत्थर फेंके जा रहे हैं इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा, अब रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं. जुम्मे की नमाज के दिन मस्जिद से निकलती है तो उनके हाथ में पत्थर होते हैं. क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है? हनुमान जी के मंदिर से निकल कर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, दुर्गा मंदिर से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, गुरुद्वारे से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेका. मुसलमानों के एक भी त्यौहार पर हिंदुओं ने पत्थर नहीं फेंका. रामनवमी के दिन पत्थर क्यों फेंके जाएंगे. अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर भी चलेगा."
अजान विवाद पर क्या बोले
साक्षी महाराज ने कहा, "लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ना क्रिया की प्रतिक्रिया है. बहुत सारे देश है जहां पर अजान पर प्रतिबंध लगा दिया गया, मस्जिदों पर प्रतिबंध है, बहुत सारे देश में मदरसों को बंद कर दिया गया. अगर अजान से ध्वनि प्रदूषण फैलता है, परीक्षा का समय है, लोगों ने बंद कराने की मांग उठाई है, तो सरकार इस पर कोई नीति निर्धारित करेगी. इस मासले पर मुसलमान भी बीजेपी के साथ खड़ा है. हिंदू-मुसलमान करना विपक्ष का काम है. मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है, तभी चार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है."
ये भी पढ़ें-
UP: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस प्रशासन को मिले ये निर्देश