UP Politics: उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A.' (I.N.D.I.A Alliance) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन दरअसल घमंडिया गठबंधन है. साक्षी महाराज बांगरमऊ तहसील के गांव रतई पुरवा पहुंचे थे. 'मेरी माटी मेरा देश' (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत विशाल जनसभा और अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से पीएम मोदी बीजेपी की सरकार बनाएंगे.


सांसद साक्षी महाराज ने बीजेपी के लिए मांगा जनसमर्थन


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों से मिलकर बीजेपी सांसद ने स्मृति चिह्न भेंट किया. उन्होंने कहा कि उन्नाव में बीजेपी को शीर्ष पर ले जाने का काम किया जाएगा. कटरी क्षेत्र में विकास के लिए बीजेपी सांसद ने वादे किए. उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. दूसरी बार बीजेपी जिलाध्यक्ष बनने पर अवधेश कटियार ने भी जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले दोनों नेताओं का ग्राम वासियों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया.


'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत सभा का आयोजन


बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. जनसभा के बाद अमृत कलश यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह पटेल के नेतृत्व में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरि साक्षी महाराज ने जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, राम सच्चे प्रधान पतसिया, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, संदीप सिंह, लल्लू प्रधान, रानू खां, पप्पू खां, महताब, नीरज तिवारी, गिरीश वर्मा, रणधीर सिंह, शेर सिंह, जितेंद्र प्रधान, मीना, गुमानी प्रधान, गुफरान, शकील, रीतू कनौजिया, सूर्या गुप्ता मौजूद रहे. 


BJP सांसद वरुण गांधी ने केंद्र की इस योजना पर किए सवाल, जताई चिंता , कहा- ये सिर्फ क्रूरता नहीं...