Ram Mandir Inauguration: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर पर जारी बयानबाजी को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि राम एक व्यक्ति के नहीं हैं. राम कण कण में हैं, राम रोम-रोम में हैं. राम तीनों लोक के स्वामी हैं और जिन्होंने (कांग्रेस) ने यह कहा है कि हम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. उनके अंदर भी राम हैं. राम के बिना वह स्वांस तक नहीं ले सकते. 


सपा मुखिया स्व. मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बिना साक्षी महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. जो राम के होने का प्रमाण मांग रहे थे. जब उनकी भी अंतिम यात्रा निकाली गई थी तो जो कारवां पीछे चल रहा था वो राम-नाम सत्य बोल रहा था. परमात्मा के अस्तित्व को स्वीकार न करना यह विनाश की निशानी है. 


स्वामी प्रासाद मौर्य पर साधा निशाना


बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता दम भर रहे थे कि ताला हमने खुलवाया था, पूजन हमने करवाया था. बीजेपी क्यों श्रेय ले रही है. अब वही कह रहे हैं कि राम बीजेपी के हैं. मैं यह कह सकता हूं कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता स्वामी प्रासाद मौर्य के कारसेवकों को गोली मारने के आदेश को सही बताने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को जड़ से समाप्त करने का संकल्प ले लिया है और अखिलेश यादव मूक दर्शक बने हुए हैं. 


"क्या अखिलेश का मूक समर्थन है?"


उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है और स्वामी प्रसाद मौर्य बोलते चले जा रहे हैं. अखिलेश की धर्मपत्नी के मना करने के बाद भी बोलते चले जा रहे हैं. तो क्या इसे समझा जाए राम और राम भक्तों को गालियां दी जा रही हैं, क्या अखिलेश का मूक समर्थन है. मैंने कहा था विनाश काले विपरीत बुद्धि. जब व्यक्ति भगवान का विरोध करता है, भगवान के भक्तों का विरोध करता है, गालियां देता है तो समझ जाना चाहिए कि उसका पतन निश्चित है. उन्नाव में सहकारी बैंक लि. की 40वीं वार्षिक सामान्य निकाय सभा का आयोजन किया था. जिसमें शिरकत करने के लिए सांसद साक्षी महाराज पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'इन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए था'