BJP सांसद साक्षी महाराज का अटपटा बयान, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान और कांच की...
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने के लिए घरों में तीर कमान और कोल्डड्रिंक की कांच की बोतलें रखने की सलाह दी है.
Sakshi Maharaj Controversial statement: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विवादित संदेश पोस्ट किया है. एक फोटो शेयर करते हुए साक्षी महाराज ने अपनी पोस्ट में कहा है कि जिहादी भीड़ से बचाने के लिए पुलिस नहीं आएगी, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने लोगों को घरों में कांच की कोल्डड्रिंक की बोतलें और तीर कमान रखने की सलाह दी है. बीजेपी सांसद के इस विवादित बयान की काफी आलोचना हो रही है हालांकि साक्षी महाराज का कहना है कि इसमें कुछ भी भड़काऊ नहीं है.
साक्षी महाराज ने फेसबुक अकाउंट से विवादित संदेश पोस्ट किया है
बता दें कि सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है, "अगर यह भीड़ अचानक आपकी गली, मोहल्ले या घर में आ जाए तो इसका उपाय है... ऐसे मेहमानों के लिए हर घर में होना चाहिए. कोल्ड ड्रिंक के एक या दो डिब्बे और कुछ तीर. जय श्री राम." अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है.
पिछले कुछ दिनों में हुई सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर की है पोस्ट
साक्षी महाराज ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "पुलिस आपको बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद को बचाने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी. इन लोगों के 'जिहाद' करने और जाने के बाद तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और सब कुछ खत्म होने के बाद एक जांच समिति बनाएगी. यह संदेश किसी एक प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है." गौरतलब है कि साक्षी महाराज का पोस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर आया है.
रामनवमी और हनुमान जयंती पर भड़की थी हिंसा
बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. पिछले हफ्ते, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया था.
ये भी पढ़ें
Lucknow News: महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में भर्ती, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन