UP News: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) शुक्रवार को उन्नाव (Unnao) प्रवास पर रहे. यहां सांसद ने एक कॉलेज में टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण किया. इस दौरान सांसद ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में नई बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया. वहीं उन्नाव के जिला अस्पताल का भी सांसद ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत देखी.


सांसद ने महंगाई के सवाल पर कहा कि यह बात ठीक है कि महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन महंगाई को कम करने के लिए हमारी केंद्र की सरकार, हमारी प्रदेशों की सरकार कोई ना कोई योजना बनाती रहती है. आने वाले 10 दिनों के अंदर काफी कुछ नियंत्रण होगा.


ज्ञानवापी विवाद पर दिया बयान
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कई सवालों पर दो टूक जवाब देते हुए सरकार की ओर अपना पक्ष रखा. सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान और इस्लाम में कहीं स्थान नहीं पाता है. ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं. ज्ञानवापी शब्द से ही यह स्पष्ट होता है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है, ईश्वर का नाम ज्ञानवापी है. ज्ञानवापी पर विवाद का कोई मतलब नहीं है.


Taj Mahal News: ASI की वेबसाइट पर बंद कमरों को लेकर सामने आया ये अपडेट, जानें कब-कब खुली कोठरियां


कांग्रेस के चिंतक बैठक पर क्या कहा?
सांसद ने कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त हो चुका है. कांग्रेस ने भारत का बहुत कुछ नुकसान कर लिया, अब इस देश की जनता कांग्रेस को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. जिस प्रकार से गेहूं में कहीं-कहीं खंडवा होता है, ऐसे देश में कहीं-कहीं राजस्थान-छत्तीसगढ़ जैसे कुछ जगहों पर कांग्रेस दिखाई देती है. झारखंड में बहुत जल्दी जाने वाली है. कांग्रेस कितनी भी चिंतक बैठक करें, उनके पास सोनिया-राहुल के अलावा कोई तीसरा नहीं है. सोनिया का विकल्प राहुल का विकल्प सोनिया है, वो परिवारवाद से कभी बाहर निकल ही नहीं सकता. कांग्रेस का परिवारवाद ही कांग्रेस के सर्वनाश के लिए पर्याप्त है.


श्री कृष्ण जन्मस्थली पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि कुतुबमीनार की बात अलग है और ताजमहल की बात अलग थी, लेकिन मथुरा में जो भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है, वहतोड़ कर ईदगाह बनाया था. वह कोर्ट का मामला है, अच्छी बात यह है हाईकोर्ट ने मथुरा के जिला कोर्ट से कहा है, जो कुछ सही है बहस करके इसका जल्दी निस्तारण किया जाए. कोर्ट जो भी निर्णय करेगा वह हमें स्वीकार होगा.


ये भी पढ़ें-


'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना