Watch: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा एलान, कहा- 'चुनाव लड़ेंगे तो केवल उन्नाव से, नहीं तो...'
उन्नाव (Unnao) से बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. जिसके वीडियो वायरल हो रहा है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव (Unnao) से बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से सांसद ने बयान देकर पार्टी को संदेश देने के साथ ही बड़ा एलान कर दिया है. साक्षी महाराज का ये एलान लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बीते कुछ दिनों से अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस दौरान पार्टी के सांसद और विधायकों से अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने को कहा गया है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ खुद हर मंडल के विधायकों और सांसदों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़े एक सवाल पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "अगर मैं चुनाव लडुंगा तो उन्नाव से ही लड़ुंगा, नहीं तो हरिद्वार में विश्राम करूंगा."
अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महराज ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर साफ़ कर दिया है कि अगर चुनाव लड़ेंगे तो केवल उन्नाव से, नहीं तो हरिद्वार में विश्राम करेंगे। pic.twitter.com/xgKQrDpEBm
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) January 21, 2023
दूसरी बार सांसद बने हैं साक्षी महाराज
दरअसल, साक्षी महाराज 2014 में मोदी लहर के दौरान पहली बार उन्नाव से सांसद बने थे. 2019 में बीजेपी सांसद ने दूसरी बार अपनी सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि तब उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को एक पत्र लिखा था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला को हराया था. तब साक्षी महाराज ने करीब चार लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते शुक्रवार को गाजीपुर आए थे. तब उन्होंने एक रैली को संबोधित किया था. जिसके बाद राज्य में बीजेपी ने औपचारिक तौर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इस महीने के अंत तक यूपी बीजेपी के संगठन विस्तार की चर्चा भी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही यूपी में बीजेपी संगठन का विस्तार करेगी.