UP News: उन्नाव में निकली 'मेरी माटी मेरा देश' की कलश यात्रा, BJP सांसद साक्षी महाराज हुए शामिल
Unnao News: उन्नाव में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत आज लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का शुभारंभ साक्षी महाराज ने किया.
![UP News: उन्नाव में निकली 'मेरी माटी मेरा देश' की कलश यात्रा, BJP सांसद साक्षी महाराज हुए शामिल Unnao BJP MP Sakshi Maharaj Participated in Kalash Yatra under Meri Mati Mera Desh ANN UP News: उन्नाव में निकली 'मेरी माटी मेरा देश' की कलश यात्रा, BJP सांसद साक्षी महाराज हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/9fbd9ffd1b19d1d61f3601d765829e431695465183207125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meri Mati Mera Desh: उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का निर्माण के साथ महिला आरक्षण बिल पास कराया. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में महिला आरक्षण बिल पास कराने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया और न ही किसी की इच्छा शक्ति थी. सांसद साक्षी महाराज 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शिरकत करने उन्नाव पहुंचे थे. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का शुभारंभ साक्षी महाराज ने किया. बीजेपी सांसद के साथ नगर पालिकाध्यक्षा भी मौजूद रहीं.
'मेरी माटी मेरा देश' की कलश यात्रा में शामिल हुए बीजेपी सांसद
छात्र-छात्राओं सहित हजारों लोग कलश यात्रा में एक साथ निकले. दो किलोमीटर की कलश यात्रा का समापन निराला प्रेक्षाग्रह अमृत वाटिका में हुआ. बीजेपी सांसद ने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम सिख-ईसाई सबको देश के लिए सहयोग करना चाहिए. बता दें कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के एपिसोड में की थी. अभियान का उद्देश्य देश के लिए न्योछावर होनेवाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है.
अमृत वाटिका में निराला की मूर्ति पर मालार्पण के बाद समापन
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हाथों में तिरंगा लिए हुए बच्चों के साथ चलते नजर आए. नेहरू युवा केंद के बच्चे लाइन से भारत माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. अमृत वाटिका में निराला की मूर्ति पर माला अर्पण कर यात्रा का समापन किया गया. सांसद ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को गरीबों की चिंता है. साक्षी महाराज ने कहा कि देश की मिट्टी पर जान न्योछावर करनेवालों में उन्नाव का नाम भी शामिल है. उन्नाव के अमर शहीदों को भी याद रखने की जरूरत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)