Sakshi Maharaj On Rahul Gandhi: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने वीडियो से बात करते हुए राहुल गांधी के हिंदू होने वाले बयान पर जवाब देते हुए एक बड़ा विवादित बयान दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गांधी कुली की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. अब बीजेपी को भी बैठे बिठाये राहुल गांधी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. अब बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने आज कुली की ड्रेस में सर पर बैग उठाए चल रहे राहुल गांधी पर तंज कसा है. साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को नाटकों की रामलीला का जोकर कहा डाला है. कहा है कि राजनीति मात्र जोकर ही रह गए है. साथ ही कहा की राहुल गांधी जोकर के अलावा कुछ नहीं राहुल गांधी बस सुनने के चीज है बाकी वोट तो बीजेपी को ही जाएगा.
राहुल गांधी दिल्ली का कुली वाला विडियो हो रहा है वायरल
दरअसल राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सिर्फ लोगों का सामान उठाने वाले कुलियों से मुलाकात की, साथ ही कुलियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. आनंद विहार रेलवे स्टेशन का सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देखा जा सकता है कि कुछ लोग राहुल गांधी को कुली की शर्ट और कुली के हाथों में बांधा जाने वाला बिल्ला पहन रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी सर पर सामान उठाए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गांधी पर विपक्ष को बोलने का मौका मिल गया है.
वोट देंगे मोदी को सुनेंगे राहुल को
आपने स्वयं ही बता दिया 407 सांसद अगर इच्छा शक्ति होती महिला आरक्षण हो जाता कुछ भी हो जाता है. राहुल गांधी नाटकों का जो रामलीला आती है और एक तो जोकर होता है, वह जोकर मात्र राजनीति में रह गए हैं. लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है की वोट हम मोदी को देंगे और सुनेंगे राहुल गांधी को, क्योंकि मनोरंजन उससे बढ़िया कहीं नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें: MotoGP Bharat 2023: मोटो जीपी भारत के विजेता बने इटैलियन राइडर मार्को बेजेची, CM योगी ने सौंपी ट्रॉफी