Unnao: धर्म की आड़ में पैसा कमाने का लालच पड़ा महंगा, मूर्ति के नाम पर गुमराह करने वाला शख्स गिरफ्तार
UP News: उन्नाव में धर्म की आड़ में चर्चित होकर पैसा कमाने के लालच में एक युवक ने भगवान को अपना सहारा बनाया. युवक ने ऑनलाइन पीली धातु की मूर्ति मंगवाई और चुपचाप खेत मे गाड़ दिया.
Unnao Viral Information: उन्नाव (Unnao) में धर्म की आड़ में चर्चित होकर पैसा कमाने के लालच में एक युवक ने भगवान को अपना सहारा बनाया. युवक ने ऑनलाइन पीली धातु की मूर्ति मंगवाई और चुपचाप खेत मे गाड़ दिया. अगले दिन खेत में पौराणिक मूर्तियों के निकलने की सूचना वायरल कर दी. मूर्तियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी गई. कई घंटे तक मूर्तियों की चर्चा हुई और चढ़ावा भी चढ़ने लगा. मूर्तियां नई होने पर पुलिस को शंका हुई तो पूछताछ की. कई घंटे तक युवक पुलिस को गुमराह करता रहा. पुलिस ने सख्ती बरती तो युवक टूट गया और चौंकाने वाला खुलासा किया. युवक ने चर्चित होने और पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन मूर्तियों को मंगाकर खेत मे गाड़ने का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार किया
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी अशोक कुमार बीते मंगलवार को अपने खेत की खुदाई के दौरान धार्मिक मूर्तियां निकलने का दावा किया था. गांव और आसपास के लोगों का आस्था के नाम पर मजमा लगने लगा. बड़ी संख्या में भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को खेत के मालिक के यहां ही रखवा दिया. थाना प्रभारी ने एसडीएम और पुरातत्व विभाग को इस मामले की सूचना दी. दूसरे दिन बुधवार अशोक कुमार इसके बेटे रवि और विजय ने मूर्तियों को लेकर खेत में रखकर छाया के लिये तिरपाल लगा दिया. आस्था के नाम पर मूर्तियों पर जमकर धन चढ़ावा के रूप में चढ़ने लगा.
यह देख पुलिस भी हैरान रह गई कि मूर्तियों को घर में रखवाने के बाद फिर मूर्तियां खेत मे रखकर यह खेल चल रहा है. मामला लोगों की आस्था से जुड़ा था तो आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने गांव के ही मीशो कम्पनी में काम करने वाले डिलीवरी मैन गोरेलाल को हिरासत में लिया. गिरफ्तार डिलीवरी मैन ने पुलिस को बताया कि रवि गौतम ने ऑनलाइन 169 रुपये में मूर्तियों का सेट मंगवाया था. पुलिस ने साक्ष्य के बाद अशोक कुमार, इसके बेटे रवि गौतम और विजय गौतम को गिरफ्तार कर लिया. इन पर भीड़ एकत्र करने के लिए शांति भंग में चालान किया गया. ऑनलाइन मूर्तियों को खरीदने के बाद यह एक षड़यंत्र पिता और दो पुत्रों द्वारा रचा गया था.
सीओ ने ये जानकारी दी
बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है. महमूदपुर गांव के निवासी अशोक और उनके दो लड़के पिछले दो दिनों से गांव के लोगों को बहला फुसला रहे थे कि उनके खेत में कोई सपना आया है. इसके माध्यम से उन्होंने खेत की खुदाई की और खुदाई में मूर्तियां निकली. ये वहां पर मंदिर स्थापित करना चाह रहे थे. पहली बार समझाया गया जब इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि मूर्तियां ऑनलाइन मंगाई गई थी. इसके प्रमाण भी पुलिस को मिले हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को सही बात बताई गई. जो गांव के लोगों को बहला फुसला रहे थे उन पर आवश्यक कार्रवायी की जा रही है.
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद