लखनऊ, एबीपी गंगा। रायबरेली एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता और वकील की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है। इस बीच सीबीआई को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की तीन दिन की रिमांड मिल गई है। आज दोनों को सीबीआई घटनास्थल पर ले जा सकती है।


हॉस्पिटल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन


अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता व वकील  की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। शनिवार को केजीएमयू से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पीड़िका को निमोनिया हो गया है, जिसकी वजह से उसे तेज बुखार है और अभी भी वो वेंटीलेटर पर है। पीड़िता के बीपी को नियमित रखने के लिए लगातार दवाई दी जा रही है, वो अभी भी बहोशी की हालात में है। वहीं, केजीएमयू में भर्ती वकील भी वेंटिलेटर पर है, लेकिन उनकी तबीयत अब स्थिर है। इसी बीच पीड़िता के परिवार ने उसे केजीएमयू से बाहर शिफ्ट करने में आपत्ति जताई थी।


वहीं, शनिवार को सीबीआई को एक्सीडेंट करने वाले ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ के लिए दोनों की तीन दिन की रिमांड मिली है। दूसरी ओर सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को जेल में कुलदीप और उसके भाई से पूछताछ की इजाजत भी दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने शनिवार को सीतापुर जेल में बंद कुलदीप सेंगर से पूछताछ की। शनिवार को सीबीआई का तीन सदस्यीय दल सीतापुर जिला जेल गया और कई घंटे तक सेंगर से पूछताछ की। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रेप पीड़िता के चाचा से रायबरेली जेल में पूछताछ की थी। रात में रायबरेली जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार चाचा को दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया।


यह भी पढ़ें: 


VIDEO: सेंगर के प्रति हरदोई भाजपा विधायक की हमदर्दी : विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल

उन्नाव रेप कांड: सीबीआई ने सीतापुर जेल में की विधायक सेंगर से पूछताछ