लखनऊ, एबीपी गंगा। उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सीबीआई का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सीबीआई ने रविवार को आरोपी विधायक समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने कुलदीप सेंगर के घर समेत 17 ठिकानों पर छापा मारा।


जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने यूपी के चार जिलों में सेंगर के ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। सीबीआई ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में सेंगर के ठिकानों की तलाशी ली है।


इससे पहले सीबीआई ने सीतापुर जेल में बंद आरोपी विधायक से पूछताछ की। वहीं, सीबीआई की एक टीम ने ट्रक मालिक से भी पूछताछ की, जबकि दूसरी टीम आज एक बार फिर से लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगी। बता दें कि सीबीआई की चार सदस्यीय टीम इस केस की जांच कर रही है। सीबाआई उन्नाव की रेप पीड़िता, उसके पिता की हत्या और रायबरेली संदिग्ध रोड दुर्घटना के मामले की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है।


गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी से भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं, उसके हथियारों के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है। रविवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद विधायक के असलहों को निरस्त किया गया। बता दें कि आरोपी विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर थी।


यह भी पढ़ें:


योगी के मंत्री ने इमरान खान को दी ये नसीहत, उन्नाव कांड पर कही बड़ी बात

उन्नाव केस: ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को एक्सीडेंट वाली जगह ले जा सकती है CBI

हरदोई में बीजेपी विधायक की कुलदीप सेंगर से हमदर्दी, वीडियो वायरल