UP Crime: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की नहीं हुई सुनवाई, फिर डीजल लेकर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचा
UP News: उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर डीजल लेकर कलेक्ट्रेट भवन पहुंच गया. इस दौरान परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. अफसरों ने उसकी समस्या सुन कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के छत्ता खेड़ा केवाना गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग ने सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट भवन में एक प्लास्टिक के डब्बे मे डीजल लेकर पहुंच गया. गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा. पूछने पर उसने जमीनी विवाद मे सुनवाई न होने पर आत्मदाह करने की बात कही. पूरे मामले में राजस्व के अधिकारियों ने बताया कि मामला आबादी जमीन का है, जांच की जा चुकी है मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
कोतवाली के गांव केवाना के मजरे छत्ताखेड़ा निवासी शिवपाल पुत्र रोहतम ने बीते दिनों डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि काफी समय से आबादी की जमीन पर उसका कब्जा था और वहां पर जानवरों को खाना खिलाने के लिए चरही बनी थी. इसके साथ ही वहां पर कूड़ा भी डाला जाता था. इसके बाद भी गांव के प्रधान पुत्र राकेश और दबंगों ने उसकी जमीन को दूसरे को दे दिया. इसका दीवानी में मुकदमा भी चल रहा है. अगर उसको जमीन वापस नही मिली तो डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लेगा.
अफसरों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
आरोप है कि सुनवाई न होने पर वह डीएम दफ्तर ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंच गया, जहां आत्मदाह का प्रयास किया. मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. इस दौरान परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. पीड़ित वृद्ध के तरफ से उठाए गए इस कदम से अफसरों ने उसकी समस्या सुन कार्यवाही का आश्वासन दिया.
इस प्रकरण में एसडीएम हसनगंज नवीन ने बताया कि आबादी के अंदर का मामला है. शिवपाल ने पहले राकेश को जमीन बेची थी, जिस पर उसने निर्माण कराया है. पुलिस ने इसकी जांच कराई है. प्रकरण सिविल न्यायालय में विचाराधीन है. आज की स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है. फिलहाल स्थित सामान्य है. वहीं अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था. मामला राजस्व से जुड़े होने के चलते राजस्व विभाग के की तरफ से कार्यवाही की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भड़के रामगोपाल यादव, सपा सांसद ने बताया बुद्धिहीन