Unnao News: उन्नाव में तालाब की जमीन को लेकर दो भाईयों में जमकर चले लाठी डंडे, एक महिला की हालत गंभीर
Unnao News: यूपी के उन्नाव में तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तालाब की जमीन में घूर डालने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे.इस दौरान एक महिला के सिर पर साबड़ से हमला किया गया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ये घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के अंतर्गत निहाल खेड़ा गांव की है. खबर के मुताबिक निहाल खेड़ा निवासी नन्हू निषाद के बेटे झब्बू का अपने भाई राकेश से तालाब की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला रहा है. तालाब की जमीन पर नन्हू की पत्नी उर्मिला ने घूर डाल दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई.
जमीन विवाद को लेकर चले लाठी डंडे
जमीन को लेकर शुरू हुआ ये बवाल लाठी डंडों तक पहुंच गया. और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान किसी ने उर्मिला के सिर पर साबड़ से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन परिजन उसे इलाज के लिये उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस मारपीट का के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो तभी किसी ने इसका विवाद का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक पर लाठियों की इतनी बौछार की गई वो जमीन पर गिर गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मारपीट के वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहे हैं कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है ताकि आगे बवाल न हो. मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.