Unnao News: उन्नाव में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट की खबर है. यह घटना अगजैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात यह घटना हुई. दोनों पक्षों के बीच इस दौरान जमकर लाठियां चलीं जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों का सीएचसी में इलाज कराया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है. हसनगंज के सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बीती रात गांव के एक युवक के घर तिलक का कार्यक्रम था. इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गजराज, नीरज और उमेश के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर गाली गलौज शुरू हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. वहीं पहले जमकर लात घूसे चले. वहीं जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ. मंच पर डांस कर रही बार-बालाओं के बीच हड़कंप मच गया. डांस कर रही युवतियां किनारे हट गईं.
मारपीट देख जान बचाकर निकले गेस्ट
कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक बवाल चलता रहा. मारपीट की घटना देख कई गेस्ट कार्यक्रम छोड़कर निकल गए. वहीं मारपीट की सूचना अजगैन कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मारपीट में घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया और जांच पड़ताल की. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सीओ हसनगंज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम छेड़ा-खेड़ा में एक वैवाहिक समारोह में दो पक्षों के बीच पुराने जमीन विवाद में मारपीट हुई. दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है. तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -