Unnao Constable Suspended: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आत्महत्या की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पुलिस कांस्टेबल अखिलेश यादव पर विभाग की ओर से एक्शन लिया गया है. एसपी दीपक भूकर ने कांस्टेबल को पुलिस अनुशासनहीनता करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. अखिलेश ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने कांस्टेबल अखिलेश यादव के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और पुलिस अनुशासनहीनता करने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया है. अखिलेश को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.
आत्महत्या की धमकी देते हुए वायरल किया था वीडियो
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल अखिलेश यादव ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी देते हुए वीडियो जारी किया था. जिसमें उसे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है और लगातार उसका आर्थिक, मानसिक, सामाजिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है.
कांस्टेबल अखिलेश यादव ने आगे एक घटना की जिक्र करते हुए कहा कि "जिसकी वजह से यह घटना हुई उसे दलाली लेकर दलाल अधिकारियों के जरिये बचाया जा रहा है. दलाल अधिकारी ने फर्जी मुकदमा लिखकर मुझे जेल भेज दिया और अब मुझे अपराध करने और मरने पर विवश किया जा रहा था और मेरे साक्ष्यों को गायब किया जा रहा था.
कांस्टबेल ने दावा किया कि उसने इस संबंध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर ऑडियो वीडियो साक्ष्य पेशकर घटना की जानकारी दी, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. उसने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ ना हो. अगर उसे न्याय नहीं मिला आत्महत्या कर लेगा. इतना ही नहीं उसने सोनभद्र एसपी यशवीर सिंह और जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा को गोली मारने तक की बात की.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की बड़ी तैयारी, AC बसों से लेकर किए गए ये खास इंतजाम