Unnao News: उन्नाव में 15 साल की रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी लड़का भी है नाबालिग
Crime News: उन्नाव में एक नाबालिग लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए. जब वहां जांच की गई तो पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता (Rape Victim) ने बच्चे को जन्म दिया है. इस लड़की की उम्र 15 साल है. लड़की ने एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया है. अस्पताल ने पुष्टि की कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्ची को शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया. पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने बच्ची के जन्म के बाद पत्रकारों को बताया कि उनके इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने नौ महीने पहले उनकी बेटी के साथ रेप किया था. आरोपी फिलहाल बाल कारागार में फिलहाल बंद है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने रेप की बात अपने घर के किसी सदस्य को बताई तो वह उसे मार डालेगा. लड़की डर गई और उसने यह बात किसी को नहीं बताई. इस बीच वह गर्भवती हो गई. परिवार को उसके गर्भवती होने के बारे में पांच महीने पहले पता चला, जब उसने पेट में दर्द की शिकायत की. परिजन उसे स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जिसने बाद में मेडिकल टेस्ट के बाद उसके गर्भवती होने की पुष्टि की.
मां-बच्चे की सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुलिस तैनात
लड़की ने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई. इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और लखनऊ की किशोर जेल भेज दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि परिवार ने पांच महीने पहले एक नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद लखनऊ में किशोर जेल भेज दिया. मां-बच्चे की सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें -