UP Crime News: उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में देर रात एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान रात को अपने खेत की फसलों में पानी लगाने जा रहा था. उसी समय गांव के पास 3 लोगों ने उसे घेर कर धारदार हथियार से उसके गर्दन पर कई वार किया. चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए. किसान को गंभीर हालत में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया.
हत्यारे उसी गांव थे
थाना असोहा क्षेत्र के ग्राम कथा के रहने वाले रामकुमार का 35 वर्षीय बेटा गुड्डू बीती देर रात ग्यारह बजे अपने घर से खेतों में खड़ी फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था. गांव के ही रहने वाले सुनील मौर्य के घर के सामने जैसे ही पहुंचा. तभी गांव के ही रहने वाले संतराम, कुलदीप, संदीप ने उसे रोककर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. चीख-पुकार की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक दबंगों ने किसी धारदार हथियार से उसके गर्दन पर कई वार करते हुए मौके से भाग निकला. गुड्डू को अचेत अवस्था में पड़ा देख आनन-फानन ग्रामीणों से उठाकर पास के सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. असोहा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव मोर्चरी भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एएसपी( ASP) शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना असोहा के ग्राम काथा में एक व्यक्ति गुड्डू की कुछ व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडों से मार-मार के हत्या कर दी गई. इसमें पोस्टमार्टम कराया जा रहा है नामजद आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी.