Unnao News: उन्नाव में डेंगू के मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, शुक्लागंज के सात मोहल्ले संवेदनशील
UP Dengue Case: उन्नाव में 3 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का समापन 31 अक्टूबर को होगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्लागंज में 20 लोग डेंगू पीड़ित हैं.
Unnao News: उन्नाव में डेंगू, चिकनगुनिया समेत संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्लागंज के सात मोहल्लों को संवेदनशील घोषित किया है. स्वास्थ्य विभाग और पालिका की विशेष टीमें लगाई गई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्लागंज में 20 लोग डेंगू पीड़ित हैं. निजी अस्पतालों में 100 से ज्यादा डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है. निजी जांच केंद्रों ने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इसलिए डेंगू मरीजों की सही संख्या का आंकलन करना मुश्किल है.
शुक्लागंज में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 20
डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सीएमओ कार्यालय की तरफ से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. पालिका और स्वास्थ्य कर्मी संयुक्त रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं. साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. 3 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का समापन 31 अक्टूबर को होगा. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्लागंज के ऋषि नगर, गांधी नगर, मरहला, श्री नगर, झंडा चौराहा, कृष्णा नगर, शक्ति नगर समेत सात मोहल्लों को हाई रिस्क घोषित किया है.
7 मोहल्लों को घोषित किया गया संवेदनशील
गंगा में बाढ़ आने के कारण दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुसने से संक्रामक बीमारियां फैल गईं. सीएमओ कार्यालय की तरफ से अब तक बीस मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है. तेजी से बढ़ रही संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए सीएमओ कार्यालय सतर्क है. संवेदनशील मोहल्लों में साफ सफाई और दवा छिड़काव का निर्देश दिया गया है. ईओ मुकेश मिश्रा की हिदायत पर पालिका कर्मियों ने वार्ड 15 के जगनी खेड़ा, गांधी नगर में साफ सफाई की और नाला नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया.