Unnao: प्राइमरी स्कूल में बच्चों से बात करने फर्श पर बैठे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, पूछा- 'यहां खाना मिलता है या नहीं?'
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उन्नाव के एक प्राइमरी स्कूल पहुंचे और छात्र-छात्राओं से बात की. उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें खाना-पीना ठीक मिल रहा है या नहीं.
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) आज उन्नाव (Unnao) पहुंचे. उन्होंने यहां एक प्राथमिक स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इसके अलावा अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. वह सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ का निरीक्षण करने पहुंचे. डिप्टी सीएम इस दौरान फर्श पर बैठे नजर आए. डिप्टी सीएम ने बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर उनसे बात की. ब्रजेश पाठक ने शिक्षकों से भी बातचीत की और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने कहा.
छुट्टी के दिन बच्चों को बुलाया गया स्कूल
डिप्टी सीएम ने बच्चों से कहा कि आपको छुट्टी के दिन बुलाया गया है और फिर पूछा कि आपको पता है किससे मिलने बुलाया गया है? इसपर बच्चों ने कहा कि आपसे मिलने बुलाया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बच्चों से यह भी पूछा कि उन्हें स्कूल में खाने-पीने मिलता है या नहीं? वह दोपहर करीब 12 बजे प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ पहुंचे. स्कूल का निरीक्षण करने के बाद ब्रजेश पाठक सीएचसी नवाबगंज पहुंचे और उसका जायजा लिया.
Azamgarh: सपा MLA रमाकांत यादव के बड़े भाई की बहू पर बड़ी कार्रवाई, 13 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क
डिप्टी सीएम ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
ब्रजेश पाठक ने सीएचएस पहुंचकर मरीजों से बातचीत की और उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं का फ़ीडबैक लिया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए. यहां से वह सीधे लखनऊ बायपास पर सीडीओ दिव्यांशु पटेल के द्वारा बनवाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतीकात्मक अखंड भारत सेल्फी पॉइंट पहुंचे और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. डिप्टी सीएम ने सीडीओ के प्रयास को सराहना की. इसके अलावा जिला शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण संस्थान में ऑडिटोरियम हॉल का उद्घाटन किया. डिप्टी सीएम के साथ डीएम अपूर्वा दुबे, विधायक पंकज गुप्ता और अनिल सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें -