UP By Election: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा, कहा- तीनों सीटों पर जीतेगी BJP
उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर विचार चल रहा है. बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद नामों का एलान कर दिया जाएगा.
Brijesh Pathak in Unnao: उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि मैनपुरी में बीजेपी (BJP) प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी. प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. बृजेश पाठक देवकीनंदन के भागवत कथा में शिरकत पहुंचे थे. उन्होंने खतौली और रामपुर उपचुनाव (Khatauli and Rampur By Election) में भी बीजेपी की भारी मतों से विजयी होने का दावा किया. प्रत्याशियों के चयन पर केंद्रीय नेतृत्व जल्द फैसला लेगा. उन्होंने दावा कि प्रदेश में होने जा रहे तीनों जगहों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी.
प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव पर बोले बृजेश पाठक
सपा ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी में प्रत्याशी बनाया है. रामपुर शहर सीट को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का गढ़ माना जाता रहा है. दस बार के विधायक रहे आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. खतौली विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी (RLD) लड़ रही है.
अपराध को चुनौती मान समाप्त करने का किया दावा
रामपुर समेत अन्य सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तीन नाम राज्य से तय करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बोलते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अपराध एक चुनौती है, हम उसको समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी राज में कानून का राज और मजबूत होगा. आपको बता दें कि उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने भागवत कथा का आयोजन किया है.