Unnao Dhaba liquor Recovered: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आबकारी विभाग ने एक ढाबे पर छापा मार कर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मिल रही जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त के आदेश पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए ढाबे पर छापा मारा. जहां पर उन्हें एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आबकारी विभाग ने अवैध शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया है.


उन्नाव के बीघापुर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर कर्ण में कलश ढाबा में अवैध शराब बिक्री को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने छापा मारा था. यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देश पर हुई है. फिलहाल भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ ही आबकारी विभाग ने ढाबा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ढाबे पर आबकारी विभाग का छापा 


जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने ढाबे पर छापा मारा. जिस दौरान ढाबे से अंग्रेजी शराब के साथ ही देशी शराब और बियर बरामद किया गया. जिसके बाद ढाबे के मालिक अशोक सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालान किया गया है. बताया जा रहा है कि ढाबे पर कम कमाई होने के कारण ढाबा मालिक ट्रक ड्राइवरों के लिए शराब रखता था.


अवैध शराब के साथ ढाबा मालिक गिरफ्तार


आबकारी विभाग के अनुसार सूचना के आधार पर ढाबे पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिस दौरान अंग्रेजी शराब के साथ ही देशी शराब और बियर बरामद की गई. जिसे नष्ट करने के साथ ही ढाबे के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के कारण जिलाधिकारी ने तहसील वार टीम का गठन किया है, जिसमें संबंधित तहसील की टीम और क्षेत्राधिकार पुलिस बल आबकारी निरीक्षक के साथ जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः 
UP News: उन्नाव में 55 स्कूलों के टीचरों को नहीं मिलेगी इस महीने की सैलरी, जानिए क्या इसके पीछे का कारण