Unnao News: उत्तर प्रदेश में वैसे तो सरकारी राशन (Free Ration Scheme) पाने की केवल एक ही शर्त है कि अगर आप गरीब हैं तो आपको राशन मिलेगा, लेकिन उन्नाव (Unnao) में कोटेदार की गजब तानाशाही देखने को मिल रही हैं. इस क्षेत्र में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कोटेदार ये कहते हुए दिखाई दे रहा है कि हमें निर्देश मिले हैं कि जब तक भूसा नहीं मिलेगा तब तक राशन नहीं दिया जाएगा. यानी ये महाशय गरीबों को तब तक राशन नहीं देंगे जब तक उन्हें कार्ड धारक भूसा लाकर नहीं देंगे.
उन्नाव में कोटेदार की गजब तानाशाही
योगी सरकार के जनहितकारी योजना को पलीता लगाने में उन्नाव के अफसर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गोवंश के संरक्षण के लिए किसानों द्वारा भूसा दान से जुड़ा है. सरकार ने निर्देश दिए गोवंश के संरक्षण के लिए किसान अपनी मर्जी से भूसा दान कर सकते हैं. लेकिन उन्नाव में राशन कार्ड धारकों से जबर्दस्ती भूसा मांगा जा रहा है. कोटेदार तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर भूसा नहीं दोगे तो राशन भी नहीं मिलेगा. कोटेदार का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सफीपुर तहसील के नौबतपुर का बताया जा रहा है.
भूसा नहीं को राशन भी नहीं मिलेगा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कोटेदार कार्ड धारकों से कह रहा है कि हमें निर्देश मिले हैं कि कार्ड धारकों से पांच-पांच किलो भूसा लिया जाए. इतना ही नहीं वो मोबाइल में पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी का मैसेज भी पढ़कर सुना रहा है. कोटेदार कह रहा है भूसा चाहिए. बिना भूसा किसी को राशन नहीं दिया है. चाहे जहां से व्यवस्था करो भूसे की वो आपकी जिम्मेदारी है. वीडियो के आलावा ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत भी की है. ग्रामीणों ने कहा है की कोटेदार राशन के बदले भूसे की मांग कर रहा है.
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं दूसरी तरफ जब इस बारे में सफीपुर के एसडीएम राम शकल मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में जाँच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं-